टेलीविजन सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ने रविवार की शाम को 63 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बता दें कि अनुपम काफी समय से बिमार चल रहें हैं, और मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल अपना इलाज करा रहें थे।
लेकिन कई सारे ऑर्गन फेल होने के कारण रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। अनुपम के मृत्यु की खबर सुनते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, उनके फैंस फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में उनके द्वारा निभाएं गएं किरदारों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।
मालूम हो कि अनुपम ने टेलीविजन के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन, अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किया था।
लेकिन सूर्खियों में वे तब आएं जब उन्होंने प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया। वहीं यह पॉपुलर शो एकबार फिर अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है और दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ‘प्रतिज्ञा’ के सीजन 2 लॉन्च होने पर अनुपम काम पर वापस आ गए थे, और शो की शूटिंग कर रहे थे।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभिनेता अनुपम श्याम को पिछले साल मार्च में किडनी की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी, जिसके बाद इंडस्ट्री के कई सितारे उनकी मदद के लिए आगे आएं थे। हालांकि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुएं थे, लेकिन फिरभी ‘प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन में भी अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस दे रहें थे।