/ / आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म ‘ओम : द बैटल विदिन’ के सेट से साझा की तस्वीर

आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म ‘ओम : द बैटल विदिन’ के सेट से साझा की तस्वीर

आदित्य रॉय कपूर ने बतौर एक्टर अपने आप को कई बार प्रूव किया है लेकिन फिर भी वह इंडस्ट्री की भागम भाग से अपने आप को दूर रखते है। 13 साल के अपने करियर में उन्होंने बहुत ही सेलेक्टिव फिल्में की है। अब वह जल्दी ही एक्शन अवतार में नजर आने वाले है अपनी अगली फिल्म ‘ओम : द बैटल विदिन’ में और उसके सेट से अब उन्होंने शेयर की है अपनी तस्वीर।

अपने फैंस के साथ हंसी मजाक करते हुए आदित्य ने सेट पर आराम करते हुए फोटो शेयर की है और लिखा, “फिल्म ओम के सेट पर मैं मेहनत करता हुआ। “फोटो में आदित्य आराम से एक काउच पर आँखे बंद करके लेटे हुए है।

फिल्म ‘ओम द बैटल विदिन’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे आदित्य पहले ना देखे जाने वाले एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म को कपिल वर्मा डायरेक्ट कर रहे है और फिल्म में उनके साथ संजना संघी नजर आएंगी .

अभी कुछ दिन पहले दोनों एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वह फिल्म की शूट के लिए देश से रवाना हुए। दोनों फिल्म को रूस में शूट कर रहे है। वहाँ 8-9 दिन का शूटिंग शेड्यूल है। पिछले साल दिसंबर में फिल्म की शूट शुरू हुई थी लेकिन कोरोना के चलते उसको रोकना पड़ा था।

वर्कफ्रंट पर , आदित्य को आखिरी बार पिछले साल अनुराग बासु की फिल्म ‘लूडो’ में देखा गया था। इसके बाद वह अब तमिल फिल्म ‘थादम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म में पहली बार आदित्य डबल रोल में नजर आने वाले है।