/ / अनंतनाग आतंकवादी हमले में भाजपा के अध्यक्ष और उनकी पत्नी की हत्या

अनंतनाग आतंकवादी हमले में भाजपा के अध्यक्ष और उनकी पत्नी की हत्या

जम्मू-कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों का शिकंजा आतंकवादियों पर ज्यों-ज्यों कसते जा रहा है, त्यों-त्यों उनकी खीझ बाहर आती हुई दिखाई दे रही है। इसी खीझ का एक नमूना आज अनंतनाग में देखने को मिला, जहां पर कुछ आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े एक पति-पत्नी की हत्या कर दी। अनंतनाग के मुख्य इलाके में दिन-दहाड़े हुई इस घटना से पूरा कश्मीर स्तब्ध है।

ज्ञात हो कि यह घटना आज सोमवार 9 अगस्त को दोपहर को हुई, जब आतंकियों ने भाजपा के नेता और सरपंच गुलाम रसूल व उनकी पत्नी के घर में जबरन घुसकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, और उसके बाद  घटनास्थल से फरार हो गए। इस गोलीबारी में गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस वहां पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। हालांकि, पति-पत्नी को अस्पताल भी ले जाया गया, मगर उससे पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी अनंतनाग में आतंकवादियों के हमले में मारे गए हैं।

इस घटना पर रोष और शोक जताते हुए जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं रेडवानी बाला, कुलगाम के सरपंच जीएच रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो पर क्रूर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह कायरता का कार्य है और हिंसा के अपराधियों को बहुत जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”