/ / विदेशी स्मगलर का मुंबई एयरपोर्ट पर भंड़ाफोड़, बॉडी में छिपाया था 1 करोड़ का ड्रग

विदेशी स्मगलर का मुंबई एयरपोर्ट पर भंड़ाफोड़, बॉडी में छिपाया था 1 करोड़ का ड्रग

पुलिस और प्रशासन के द्वारा देश में ड्रग्स के स्मगलिंग को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास जारी रहते हैं, मगर स्मगलर भी सुरक्षाबलों के आँखों में धूल झोंकने के लिए तमाम जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई एयरपोर्ट में पकड़ में आया है, जहां पर एक विदेशी नागरिक अपने बॉडी के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स लेकर भारत में स्मगल करने के प्रयास में था। मगर उसकी यह चालाकी काम नहीं आई और वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चंगुल में फंस गया।

यह घटना कल 7 अगस्त की रात को देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक मुंबई के एयरपोर्ट में हुई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार उन्हें अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आ रहा है और वह देश में इसकी स्मगलिंग करने की तैयारी में है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पे सुरक्षा को कड़ी कर दी, विशेषतः विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी को बढ़ा दिया गया। इसी क्रम में इस विदेशी नागरिक के ऐक्टिविटी के कारण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को शक हुआ।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया और वह अधिकारियों के सवालों का संतुष्टपरक जवाब नहीं दे पाया। जांच के दौरान अधिकारियों ने यह पाया कि वह अपने शरीर के अंदर पेट में ऑपरेशन करके कुछ छुपाया हुआ है। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस घटना के बारे में बताया कि हमें शक है कि उसके पेट में एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स है, लेकिन जब मेडिकल प्रोसेस के बाद ही ड्रग्स की असली कीमत सामने आ पाएगी। डॉक्टरों द्वारा आदमी के शरीर से दवाओं की वसूली चल रही है। इस मामले में यह चौंकाने वाला तरीका है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।