फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आज अपने 20 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों से फरहान को जमकर बधाइयाँ मिल रही है। दरअसल आज ही के दिन 20 साल पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फिल्म “दिल चाहता है” रिलीज की थी।
और इसके बाद से ही एक्सेस एंटरटेनमेंट एक के बाद एक फिल्में रिलीज़ कर रहा है, जिसमें से कई फिल्में सुपरहिट हुईं हैं तो वहीं कई फिल्मों को मिला जुला रिस्पांस मिला है। प्रोडक्शन कंपनी के 20 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने एक्टर्स, डायरेक्टर्स, सिंगर्स के साथ ही दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया है।
फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्लिप साझा की है और कैप्शन में लिखा, “एक्सेल के 20 साल। हम सिर्फ दिल चाहता है बनाना चाहते थे। जिंदगी हमे बाकी प्लान देने के लिए शुक्रिया। सभी एक्टर्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स, क्रिएटिव टीम के हर एक सदस्य को शुक्रिया। जिसने हमे इस मुकाम तक लाने में मदद की और ऑडियंस के प्यार के बिना ये मुमकिन नहीं है। ये आपका सपोर्ट ही था जिसने हमारे सपनों को पंख दिए। थैंक्यू। मैं बस यह कह सकता हूं कि दो दशक बाद, हमने अब शुरुआत की। अब उड़ने की बारी है।”
वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पेज पर भी उसी क्लिप को शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, “आज हमने टाइमलेस स्टोरीज और अनुभव के साथ इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं। 20 साल पूरे होने के बाद भी ऐसा लग रहा है जैसे हमने अभी ही शुरुआत की हो। हम आपके प्यार और सपोर्ट के आभारी हैं। हमारी जर्नी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।”