/ / योग से बनाएं करियर भी, स्वास्थ्य भी

योग से बनाएं करियर भी, स्वास्थ्य भी

आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो गए है और यही कारण है कि योग के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। आज के समय में हेल्दी रहने के लिए लोग योगासन करते हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र में भी करियर ने आयाम खुले हैं। वास्तव में योग का लाभ तभी मिलता है, जब उसे सही तरह से किया जाए और उसे करवाने की जिम्मेदारी होती है योगा टीचर की। पूरे विश्व में जिस तरह योग के प्रति लोगों का झुकाव है, उसे देखते हुए योगाटीचर की मांग भी बढ़ती जा रही है। आप भी इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं-

अगर आप एक बेहतर व सफल योगा टीचर बनना चाहते हैं तो आपको विभिन्न योग क्रियाओं, उनसे होने वाले लाभ, उन्हें सही तरह से करने व विभिन्न बीमारियों के लिए लाभकारी योगासनों के बारे में पता होना चाहिए। इतना ही नहीं, एक योगा टीचर का सकारात्मक होना भी बेहद जरूरी है ताकि वह अन्य लोगों के भीतर न सिर्फ इच्छाशक्ति जागृत कर सके, बल्कि उन्हंे समय-समय पर मोटिवेट भी करें।

अगर आप इस क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। आजकल विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर भी योग का प्रशिक्षण दिया जाता है।

कोर्स करने के बाद आप विभिन्न योग केन्द्र से लेकर स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप स्कूल, हेल्थ रिसॉर्ट, अस्पताल, जिम, हाउसिंग सोसाइटियों, व टेलीविजन स्वास्थ्स चैनल्स पर भी काम की तलाश कर सकते हैं। वैसे अगर आप चाहें तो खुद का योग स्कूल भी खोल सकते हैं।