छोटे बच्चों को पेट दर्द होना आम बात है। इस अक्सर होने वाले दर्द से उन्हें काफी तकलीफ होती है और इस समस्या के लिए आप बार-बार डाॅक्टर के पास भी नहीं जा सकते हैं । अत्यधिक दवाईयों का सेवन बच्चे के इम्युन सिस्टम को कमजोर भी बनाता है।
जब भी आपके शिशु को पेट दर्द हो आप हींग में कुछ बूंदे पानी की मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और फिर उस पेस्ट से अपने शिशु के पेट के चारों तरफ हल्के हाथों से लगाएं। आप हींग में ऑलिव ऑयल या सरसों का तेल भी मिला सकती हैं। इससे शिशु को आराम मिलेगा।
शिशु को पेट के बल लिटानें से भी उसे दर्द से रहत मिलती है और उसे पेट दर्द की शिकायत नहीं रहती। छोटे बच्चों के पेट में गैस बन जाती है, जिससे उन्हें पेट में दर्द होता है। ऐसे में यदि बच्चे को नियमित रूप से कुछ देर के लिए पेट के बल लिटाया जाए तो उसके पेट में जमा होने वाली सारी गैस आसानी से बाहर निकल जाएगी।
यह भी पढ़ें:-