सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म “बेल बॉटम” सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह पहली फिल्म है जो कोरोना महामारी के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और एक रोमांटिक सॉन्ग “मरजावां” रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
अक्षय कुमार के साथ ही और भी कलाकार फिल्म के प्रमोशन में जुट गएं है। वहीं अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे हैं, जिसकी एक झलक कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने बहुत ही मजेदार कैप्शन लिखा है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहीं हैं। अक्षय के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, “सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म #बेलबॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए।”
फोटो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के पैर छूते हुए नजर आ रहें हैं। अक्की और कपिल की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं और दोनों के फैंस को बेहद पसंद आ रहीं हैं।
फिल्म बेल बॉटम की बात करें तो इसे रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी अहम किरदारों में है। फिल्म में अक्षय एक अंडरकवर रॉ एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं, वहीं लारा दत्ता इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देगी।
बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और खास बात तो यह है कि फिल्म को 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े- नीरज चोपड़ा का ओलंपिक में स्वर्ण पदक युवाओं को करेगा प्रेरित: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद