/ / तबादला से निराश CRPF के एक जवान ने लागाई फांसी

तबादला से निराश CRPF के एक जवान ने लागाई फांसी

नई दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 के एक CRPF (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक हेड कांस्टेबल ने सिर्फ इस लिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसको मनपसंद स्थान पर तबादला न देकर दूसरे स्थान पर तबादला कर दिया गया था। हालांकि, वह जवान पूर्व से ही डिप्रेशन का शिकार था और उसके बेटे ने किसी गड़बड़ी से भी इनकार किया है।

यह घटना दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 के स्मृति वन पार्क में आज 7 अगस्त की सुबह घटी है।  इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्मृति वन पार्क, मयूर विहार फेज III में सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल लटका हुआ पाया गया। उनके बेटे का कहना है कि मृतक पिछले एक महीने से डिप्रेशन में था और उसका ट्रांसफर झारखंड कर दिया गया था। परिवार को किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। मामला दर्ज कर लिया गया है और उसपर कार्रवाई की जा रही है।

आज के समय में डिप्रेशन एक विकराल समस्या बनते जा रही है, विशेष रूप से देश के जवानों में यह एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनकर आया है। देश के विभिन्न भागों से सैनिकों और अर्धसैनिक बालों के द्वारा समय-समय पर आत्महत्या, हत्या और अपने बड़े ओहदे वाले अधिकारियों की आज्ञा की नाफरमानी की खबरे आती रहती है।

ऐसी ही एक घटना विगत जून महीने में झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से आई थी जहां पर एक डिप्रेशन के शिकार CRPF के एक जवान को उसके दूसरे साथी ने आत्महत्या करने से रोका तो उसने पहले अपने साथी की हत्या कर दी, फिर स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

जवानों के डिप्रेशन को दूर करने के उद्देश्य से समय-समय पर CRPF सहित सभी अर्धसैनिक बलों और सेनाओं के जवानों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे उनका तनाव कम हो सकें। सरकार द्वारा भी ऐसे बहुत से कदम उठाए जाते हैं, जिससे जवानों के डिप्रेशन को कम किया जा सकें। फिर भी कुछ ऐसी दुखद घटनाएं हो जाती हैं, जिससे इस बारे में और प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता महसूस होती है।