कुछ दिन पहले, डिज्नी+हॉटस्टार ने एक वीडियो रिलीज की थी जिसमे उन्होंने उन शो और फिल्मों की झलकियां दिखाई थी जो जल्दी ही उनके प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। सभी लोगों की आंखे शो ‘द एम्पायर’ पर टिकी थी और फाइनली शो का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। मानना पड़ेगा यह इंतजार सफल साबित हुआ क्यूंकि ट्रेलर ने सबकी आंखे चौका दी है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशल पेज पर शो का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, “द एम्पायर ऑफिशल ट्रेलर, सभी एपिसोड्स स्ट्रीम होंगे 27 अगस्त से| यह कहानी है एक राजा की जो अपने दुश्मनों, अपनी किस्मत, परिवार, मौत और खुद से जंग लड़ता है अपने साम्रज्य की खोज में। हॉटस्टार स्पेशल्स द एम्पायर , ट्रेलर आउट नाउ।”
शो ‘द एम्पायर’ एलेक्स रुदरफोर्ड की किताब ‘एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल: रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित है। यह आठ एपिसोड की सीरीज है जिसमे बाबर के काल की कहानी दिखाई जायेगी। शो में कुणाल कपूर, शबाना आज़मी, दृष्टि धामी, डीनो मोरिया, आदित्य सील, सहर बाम्बा और राहुल देव नजर आएंगे।
इस सीरीज को मिताक्षरा कुमार है और एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस. शो को भारत और उज्बेकिस्तान में शूट किया गया है।
ट्रेलर देखकर आप शो की ग्रैंडनेस देख सकते है और सही मायने में यह शो भारत का आज तक का सबसे बड़ा शो है।
शो द एम्पायर 27 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और यह हिंदी, मलयालम, तेलुगु, बंगाली, तमिल, मराठी और कन्नड़ में अवेलेबल होगा।