फिल्म “शेरशाह” को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने में सिर्फ 5 दिन बचें है। जहां दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं फिल्म के सितारें भी अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरजस्त सराहना मिल रहीं हैं, लेकिन अब यह देखना है कि फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है।
फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इस किरदार में ढलने के लिए बहुत मेहनत की है, और अब पॉच दिन बाद दर्शकों के सामने अपने किरदार को पेश करने के लिए सिद्धार्थ काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल तस्वीरें शेयर की और साथ ही उनके रोल में अपनी खुद की भी तस्वीरें शेयर की और कैप्शन के जरिए बताया कि इस किरदार को निभाकर वह खुद को कितना सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
इन तस्वीरों का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिद्ध ने लिखा, “एक कहानी जो मेरे दिल के बहुत करीब है। इस महान इंसान के जीवन को जीना और उनकी जर्नी को आपके लिए रीक्रिएट करना मेरा सौभाग्य था। शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहीं हैं।”
विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद्य, शताफ़ फ़िगर और पवन चोपड़ा जैसे शानदार सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म को अमेजन ओरिजनल मूवी, धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।