न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 07 Aug 2021 05:54 AM IST
मोर्चे पर जवान...
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षा बलों ने एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
आपको बता दें कि कल ही थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव के जंगल क्षेत्र में आतंकी ढेर होने से पाकिस्तान की बड़ी साजिश उजागर हुई है। पिछले एक साल में राजोरी जिले में यह सातवीं आतंकी घटना है। इससे साफ हो रहा है कि राजोरी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है।
राजोरी के कई इलाके आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, लेकिन लंबे समय से राजोरी आतंकी गतिविधियों से महफूज रहा। अब पिछले एक वर्ष से राजोरी को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है। एक साल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो राजोरी के कलाल में सेना द्वारा पिछले साल जून में तीन आतंकियों को एलओसी से घुसपैठ करते समय ढेर किया गया था।
इसके बाद सितंबर में सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह आतंकी कश्मीर घाटी से राजोरी में हथियारों की खेप लेने पहुंचे थे। यह हथियार ड्रोन से गिराए गए थे।
विस्तार
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षा बलों ने एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
आपको बता दें कि कल ही थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव के जंगल क्षेत्र में आतंकी ढेर होने से पाकिस्तान की बड़ी साजिश उजागर हुई है। पिछले एक साल में राजोरी जिले में यह सातवीं आतंकी घटना है। इससे साफ हो रहा है कि राजोरी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है।
राजोरी के कई इलाके आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, लेकिन लंबे समय से राजोरी आतंकी गतिविधियों से महफूज रहा। अब पिछले एक वर्ष से राजोरी को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है। एक साल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो राजोरी के कलाल में सेना द्वारा पिछले साल जून में तीन आतंकियों को एलओसी से घुसपैठ करते समय ढेर किया गया था।
इसके बाद सितंबर में सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह आतंकी कश्मीर घाटी से राजोरी में हथियारों की खेप लेने पहुंचे थे। यह हथियार ड्रोन से गिराए गए थे।