/ / ये मंत्र पहुंचाएगा आपको सफलता के मुकाम तक

ये मंत्र पहुंचाएगा आपको सफलता के मुकाम तक

हर कोई अपने जीवन में आगे बढना चाहता है और खूब तरक्की करना चाहता है। लेकिन कई बार उसे आसपास की समस्याएं, खुद के जीवन की समस्याएं और बाकी चीजे घेर लेती है। ऐसे में इन्सान को कई सारी बातें ध्यान रखनी चहिये और आगे बढ़ते रहना चहिये-

ॐ इग्नोराय नमः

ये एक ऐसा मन्त्र है जिसका आप हमेशा ध्यान रखें।  यानी की आप उन लोगो को पूरी तरह से इग्नोर कर दें जो आपको थोडा सा भी टेंशन देते है।  लोगो की बहस की, उनकी फालतू बातों को इग्नोर करना सीखें और आप देखेगे की आप खुश रहेगे और आगे भी बढ़ते चले जायेगे।

लोगो का काम है कहना

आपने वो गाना सुना होगा की कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना”।  बस इस गाने को खुद के ऊपर लागू कीजिए और लोग जो भी कह रहे है उन्हें कहने दीजिए।  इस बात का ध्यान रखे की अगर लोग आपके बारे में बात कर रहे हैं इसका मतलब आप आगे बढ़ रहे हैं।

आज बेहतर बनाएं

हम फेल इसीलिए होते है की हम हमः भविष्य की सोचते है और वर्तमान में ध्यान नहीं देते हैं।  जीवन में आगे बढने का सबसे बड़ा मूलमत्र है की आप आज की सोचे, आज आपको कैसे बेहतर काम करना है।  आप देखेगे की कल बेहतर हो जाएगा और आप आगे बढने लग जायेगे।

जस्ट चिल

ये बात हमेशा ध्यान रखें की आपको अपना दिमाग ठंड रखना है।  आप मस्त रहें, खुश रहें और किसी बात की परवाह ना करें।  बस अपने काम को बेहतर बनाते जाएँ।

इन फलों का सेवन रात में ना करें, हो सकता है हानिकारक