/ / कपूर के कुछ बेहतरीन फायदे जाने

कपूर के कुछ बेहतरीन फायदे जाने

आप अपनी पूजा में अक्सर कपूर का प्रयोग करते होंगे लेकिन अगर आप सोचते हैं कि कपूर का प्रयोग सिर्फ यही तक सीमित है तो आप गलत हैं। आज हम आपको कपूर के कुछ बेहतरीन उपयोग और फायदे बताते हैं-
अगर आपके हाथ पर जले का निशान है या फि चोट लगने से निशान पड गया है तो आप पानी में थोडा सा कपूर मिलाकर लगाएं। कुछ ही दिनों में दाग गायब होने लगेंगे।

सर्दियों में पैरों की एडियां फट जाती हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में थोडा सा कपूर डालें और पैरों को इसमें भिगोएं। बाद में प्यूमिक स्टोन की मदद से एडिया साफ कर लें। आपकी एडिया एकदम मुलायम बन जाएगीं।

कपूर आपके बालों के लिए भी काफी लाभदायक है। आपके अपने सिर में इस्तेमाल होने वाले तेल में इसे लगाकर सिर की मसाज करें। एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। आपके बाल मजबूत व चमकदार बनेंगे।

यह भी पढ़ें-

शरीर की सारी कमज़ोरी दूर गुग्गल कर देगी 7 दिनों में