बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही चौकानें वाली खबर सामने आयीं है, दरअसल कई सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के रिश्ते में दरारें आ गईं है। पत्नी शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
शालिनी तलवार ने अपने वकीलों के माध्यम से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा और अन्य तरह से उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है, उनकी याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का जवाब देने को कहा है।
बता दें कि 38 साल के हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से एक गुरुद्वारे में शादी की थी और 2014 में उन्होंने रियलिटी शो इंडियाज रॉकस्टार के एक एपिसोड में अपनी पत्नी को लोगों से मिलवाया था। इतने सालों से एक-दूसरे के साथ रहने के बाद, इनका रिश्ता अब टूटने के कगार पर नजर आ रहा है।
एडवोकेट संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जीजी कश्यप ने हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की तरफ से केस फाइल किया है। शालिनी तलवार ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के अलावा यौन हिंसा, उनपर मानसिक अत्याचार करने और उसके साथ वित्तीय तौर पर धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया है।
शालिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए आखिरी तीन चार पोस्ट भी इनसब की तरफ इशारा कर रहे हैं। अब उन पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग शालिनी का सपोर्ट करते दिख रहें हैं।
– एजेंसी/न्यूज हेल्पलाइन
यह भी पढ़ें: