/ / शेयर मार्केट की बंपर शुरुआत: तेजी जारी रहने की उम्मीद

शेयर मार्केट की बंपर शुरुआत: तेजी जारी रहने की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार में विगत सोमवार से आए बूम ने मार्केट में एकाएक तेजी ला दी है। यह तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है। आज सुबह शेयर बाजार को मिले ओपनिंग को देखते हुए तो यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि सेंसेक्स आज 55 हजार के आंकड़े के पार चला जाए। उम्मीद है कि अगर पार नहीं भी गया तो 55 हजार के आसपास तो जरूर पहुंच सकता है।

आज सुबह भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। शेयर बाजार में मॉर्निंग बेल के समय बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के सेंसेक्स ने 247.46 अंकों की बढ़त प्राप्त करते हुए 54,071.22 के स्तर पर ओपनिंग की, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी सेंसेक्स के रुख का पालन करते हुए 64.50 अंकों की बढ़त बनाते हुए 16,195.25 पर ओपन हुआ।

खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स ने 1.05 प्रतिशत की बढ़त बना ली थी और 562.80 अंक चढ़ते हुए 54,386.16 के स्तर पर कारोबार कर रही थी। दूसरी तरफ निफ्टी ने 152.55 अंक की बढ़त बनाते हुए 16,283.30 पर कारोबार कर रही थी। खबर लिखे जाने के समय निफ्टी 0.95 प्रतिशत ऊपर चढ़ा था।

ज्ञात हो कि विगत सप्ताह के विपरीत इस सप्ताह शेयर मार्केट में बहुत ही सकारात्मक कारोबार हो रहा है। विगत हफ्ते मार्केट ने नुकसान के साथ सप्ताह का अंत किया था, और इस हफ्ते के दो दिनों में मार्केट ने अच्छी बढ़त बना ली है। आज तीसरे दिन भी मार्केट बहुत अच्छा कारोबार कर रहा है।

तो क्या यह मान के चला जाए कि मार्केट अब बढ़त की तरफ चल पड़ा है? हालांकि यह निश्चिंत होकर नहीं कहा जा सकता, मगर केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी संग्रहण में वृद्धि, रोजगार के स्तर पर सुधार और कोरोना केसेस में कमी को देखते हुए भविष्य में अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा सकती है।

– एजेंसी/न्यूज हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें:

देश की अर्थव्यवस्था में मिलने लगे सुधार के संकेत