डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्मों का हम सभी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। कुछ ही दिन पहले उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पूरी हुई और अब उनकी जो फ़िल्म चर्चाओं में आ गई है वो है बैजू बावरा।
बैजू बावरा काफी समय से खबरों में बनी हुई है। इस फ़िल्म के लीड के लिए कईं नाम सामने आ रहे हैं। पहले सुनने में आ रहा था के रणबीर कपूर बैजू बावरा के लीडिंग मैन होंगे, इसके बाद हाल ही में खबर आई के इस फ़िल्म के लिए कार्तिक आर्यन को कंसीडर किया जा रहा है। वहीं अब खबरें आ रही है के ये दोनों ही नाम गलत है और बैजू बावरा में जो एक्टर नज़र आने वाले हैं वो हैं रणवीर सिंह।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा! ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और भंसाली जी एक बार फिर कोलेब्रेट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये बताया गया है के रणवीर को फ़िल्म के लिए फाइनलाइज़ कर लिया गया है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है, कुछ चीज़ें अभी बची है, जिनके पूरे हो जाने के बाद भंसाली जी अनाउंसमेंट कर देंगे।
तो पढ़ा आपने?
अब तो हमें जीज़ फ़िल्म का और भी ज़्यादा इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today