अपने शानदार सब्सक्रिप्शन के कारण भारतीय सट्टा बाजार में चर्चा में आए रोलेक्स रिंग्स कंपनी के आईपीओ के लिए कल यानी 4 अगस्त को शेयर अलॉटमेंट स्टार्ट होगा। ज्ञात हो कि इस कंपनी के सब्सक्रिप्शन, जो कि 28 से 30 जुलाई के बीच हुआ था, में निवेशकों ने बहुत ही ज्यादा उत्साह दिखाया है, जिसके कारण इसके लिस्टिंग में बंपर ओपनिंग और और प्रीमियम मिलने की आशा जताई जा रही है, इसलिए इसके सब्सक्रिप्शन में भाग लिए हर निवेशक की इच्छा है कि उसे रोलेक्स रिंग्स कंपनी के शेयर मिल जाए।
ज्ञात हो कि रोलेक्स रिंग्स कंपनी को उसके शेयरों के मुकाबले 130.44 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। यह इस साल का 5 वां सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन है। इसका मतलब है कि 130 निवेशकों में किसी एक को ही इस कंपनी के शेयर मिल पाएंगे। बाकी 129 लोगों को खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।
बता दें कि शेयर अलॉटमेंट के अगले दिन यानि 5 अगस्त को शेयर नहीं प्राप्त कर सके निवेशकों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उसके अगले दिन यानि 6 अगस्त को शेयर प्राप्त किए हुए निवेशकों के डीमैट खातों से शेयर को लिंक कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि 9 अगस्त को रोलेक्स रिंग्स कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाए। इस कंपनी के शेयर बाजार में दोगुने स्तर पर ओपनिंग प्राप्त करने की उम्मीद जताई जा रही है।
रोलेक्स रिंग्स कंपनी के सब्सक्रिप्शन में भाग लिए निवेशक बड़ी बेसब्री से शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको यह नहीं पता कि आपके नाम पर शेयर अलॉट हुआ है या नहीं, तो आप बहुत आसानी से अपने नाम की जांच कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की वेबसाइट पर जाना है। यहां पर इक्विटी और इश्यू का नाम चुनकर रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड चुनना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर सर्च पर क्लिक करें। आपको ज्ञात हो जाएगा कि आप लकी निवेशक हैं या अनलकी।
– एजेंसी/न्यूज हेल्पलाइन
यह भी पढ़ें:
हनी मिशन: हर महीने लाख कमाएं, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देगी आप को लोन