घरजमाई: आज से मैं रोटी नहीं, चावल खाऊंगा।
सास: ऐसा क्यों?
घरजमाई: मोहल्लेवालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि मैं ससुरालवालों की रोटी तोड़ता हूं।😂😂😜
********************************************************************
मरीज: ऑपरेशन सही से करिएगा।
डॉक्टर: ऐसा क्यों कहा?
मरीज: क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है। अगर ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।😂😂😜
*************************************************************************
बच्चाः अंकल साबुन है क्या?
दुकानदार (नाक से उंगली निकालते हुए): हां बेटा है ना।
बच्चाः तो फिर हाथ धोकर क्रीमरोल दे दो।😂😂😜
मजेदार जोक्स: यह तो औरतों का ही टैलंट होता है जो बिना पैसों के धनिया ले आती हैं…