/ / मजेदार जोक्स: प्यार की कोई अपनी भाषा नहीं होती साहब…

मजेदार जोक्स: प्यार की कोई अपनी भाषा नहीं होती साहब…

टीचर: जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा, वह घर जा सकता है।

सुनते ही पप्पू ने अपना बैग बाहर फेंक दिया।

टीचर: वह बैग किसने फेंका?

पप्पू: सर, मैंने फेंका है। अब मैं घर जा सकता हूं? 😂😂😜

**************************************************************

प्यार की कोई अपनी भाषा नहीं होती साहब…
.

 

.
.
शहर में अफेयर कहलाता है और गांव में लफड़ा। 😂😂😜

***********************************************************

बंटी: अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो।

रॉनी: क्‍यों?

बंटी: क्योंकि अगर शादी हो गई तो तुम देश क्या, टीवी का चैनल भी नहीं बदल पाओगे। 😂😂😜

मजेदार जोक्स: पैरंट्स मीटिंग में पिता मैडम को ध्यान से देख रहे थे….