कीर्ति कुल्हारी पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म “ह्यूमन” की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं थी और अब आज उन्होने शो से अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है और साथ ही यह भी जानकारी दी कि यह अपकमिंग सिरीज़ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कीर्ति ने कैप्शन लिखा, “जब सायरा सभरवाल को गौरी नाथ के साथ रास्ता पार करना पड़ता है तो क्या होता है? क्या वह वही करेगी जो सही है या समय की जरूरत पर ध्यान देगी? #Human पर, जल्द ही Disney+ Hotstar पर आ रहा है। @disneyplushotstarvip”
विपुल शाह के डायरेक्शन में बनी यह एक मेडिकल थ्रिलर शो है, जिसमें दुनियाभर में इतने सालो से हो रहे मेडिकल ट्रायल को दिखाया जाएगा। शो में कीर्ति के अलावा शेफाली शाह भी लीड रोल में है। कीर्ति इस शो में डॉक्टर सायरा सभरवाल के रोल में नजर आएंगी।
शो को विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस कर रहें हैं। हालांकि अभी शो की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गईं है। इसके अलावा कीर्ति ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के तीसरे सीजन की भी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसका जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी।
यह भी पढ़ें:
अगर आप हर महीने पांच बार से ज्यादा पैसे निकलते हैं तो जरा संभल जाइये