पंजाबी सॉन्ग 'सखियाँ' फेम नेहा मलिक आएंगी बिगबॉस ओटीटी में नज़र

Yashi Verma , 29 Jul 2021
Neha Malik, Karan Johar, (Source: Instagram | @nehamalik335, @karanjohar)

जैसे जैसे बिगबॉस ओटीटी करीब आ रहा है, वैसे वैसे शो को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। आपको बता दूँ, इस बार पहले शो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आएगा और बाद में टेलीविज़न स्क्रीन पर एयर होगा। इसी के साथ ये भी बता दूँ, के बिगबॉस ओटीटी करण जोहर होस्ट करेंगे और टीवी पर हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट करते हुए नज़र आएंगे।

बात करें कंटेस्टेन्ट्स की, तो बिगबॉस आने से पहले कंटेस्टेन्ट्स के नामों का अनुमान लगना शुरू हो जाता है। इस बार भी कईं सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं और हाल ही में जो नाम सामने आया है वो है नेहा मलिक। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा मलिक, जोकि कईं पंजाबी म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुकी हैं, वो अब बिगबॉस ओटीटी में नज़र आएंगी। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, नेहा पॉपुलर पंजाबी म्यूज़िक वीडियो ‘सखियाँ’ में नज़र आ चुकी हैं।

आपको बता दूँ, नेहा 2017 में सुर्खियों में थीं, जब उनकी बिगबॉस 11 में कॉमनर बनकर पार्टिसिपेट करने की खबर आई थी, हालाँकि कुछ कारणों की वजह से ये नहीं हुआ और अब नेहा सेलिब्रिटी के तौर पर शो में आएंगी।

क्या आप नेहा को बिगबॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी