/ / BHUJ के ‘जालिमा कोकाकोला’ सॉन्ग में दिखा नोरा फतेही का जबरजस्त डांस मूव्स

BHUJ के ‘जालिमा कोकाकोला’ सॉन्ग में दिखा नोरा फतेही का जबरजस्त डांस मूव्स

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म “भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया” का डांस नंबर ‘जालिमा कोकाकोला’ आज रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और दर्शकों के बीच जबरजस्त धमाल मचा रहा है।

इस डांस नंबर को नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। नोरा के डांस मूव्स के करोड़ों लोग दीवाने है, और इस गाने में उनके लटके-झटके देखने लायक है।

नोरा फतेही पर फिल्माएं गएं इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। लिरिक्स वायु ने लिखे हैं, इसे कंपोज तनिष्क बागची ने किया है। आपको बता दें, नोरा के इस गाने को कोरियोग्राफ भी गणेश आचार्य ने ही किया है।

नोरा ने गाने की एक छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “सॉन्ग आउट नाऊ।” वहीं सिंगर श्रेया घोषाल ने भी गाने को शेयर करते हुए लिखा, “इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया। #जालिमाकोकाकोला आउट नाऊ।”

इस गाने में नोरा का कातिलाना अंदाज देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और यह अभी से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, और व्यूज भी तेजी से बढ़ रहा है। नोरा ने गाने में ब्लू कलर की शॉर्ट स्लिट स्कर्ट और टॉप पहने हुए बेहद ही हॉट लग रहीं हैं।

फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, संजय दत्त, शरद केलकर अहम किरदार में है। “भुज” की कहानी भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 की एक घटना पर आधार‍ित है। इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त रणछोड़दास पागी के रोल में हैं। सोनाक्षी के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा है। वहीं, नोरा हीरा रहमान नाम का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म की कहानी अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया ने मिलकर लिखीं है। फिल्म को अभिषेक दुधैया ने डायरेक्ट किया है। देवगन की ये फ‍िल्‍म 13 अगस्त 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें:

मजेदार जोक्स: दोस्‍तों में ऐसी कौन सी खास चीज है जो रिश्‍तेदारों से बढ़कर है?