एक बार पप्पू के गांव में मंत्री जी आए।
पप्पू: हमें अपने गांव में पुल चाहिए।
मंत्री जी: …लेकिन तुम्हारे गांव में तो नदी ही नहीं है।
पप्पू: अच्छा, तो फिर हमें नदी भी चाहिए।😂😂😜
******************************************************
पहले हम भी मेहमानों के आने से काफी परेशान रहते थे। फिर एक दिन दोस्त ने बताया कि…
.
.
.
दीवार पर LIC एजेंट का बोर्ड लगा लो। 1 साल हो गया, फूफा जी भी घर नहीं आए।😂😂😜
************************************************************
कब्रिस्तान के आगे दो लोग बात कर रहे थे।
पहला: कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग।
.
.
.
इतने में एक मुर्दा खड़ा हुआ और कहा,
‘क्यों नहीं सोएंगे? जान देकर यह जगह ली है।’😂😂😜
मजेदार जोक्स: बचपन में क्लास में बालक:, बालको, बालका: सुनाना भी.