रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिगबॉस 14 के बाद टैली टाउन की फ़ेवरेट जोड़ी बन चुके हैं। बिगबॉस के घर में भले ही इन दोनों के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव आए हों, लेकिन उन उतार चढ़ावों ने इनके रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया। अब जब बिगबॉस 14 खत्म हो चुका है तो रुभिनव के फैन्स उनके फ़ेवरेट कपल को ज़्यादा से ज़्यादा स्कीन पर देखना चाहते हैं।
कुछ समय पहले रुबीना और अभिनव ‘मरजानेया’ नाम के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आए थे, जिसे नेहा कक्कड़ ने गाया था। वहीं अब रुबीना और अभिनव ने हमें एक और खुशख़बरी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है के वो जल्द ही एक बार फिर म्यूज़िक वीडियो में साथ नज़र आने वाले हैं। इस म्यूज़िक वीडियो की स्पेशल बात ये है के इसके सिंगर विशाल मिश्रा हैं।
View this post on Instagram
इस गाने के बारे में हमें ज़्यादा तो नहीं पता चला है, लेकिन हम और जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, इसी के साथ हम विशाल मिश्रा की मैजिकल आवाज़ में रुबीना और अभिनव की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today