खतरों के खिलाड़ी 11 कंटेस्टेन्ट आस्था गिल आएंगी बिगबॉस ओटीटी में नज़र?

Yashi Verma , 27 Jul 2021
Aastha Gill, Karan Johar, (Source: Instagram | @aasthagill, @karanjohar)

मशहूर सिंगर आस्था गिल अपने गानों और मस्त मौला अंदाज़ की वजह से खबरों में तो रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दूँ, आस्था इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नज़र आ रही हैं और शो में शानदार तरह से स्टंट करने की वजह से आस्था सभी की फ़ेवरेट बन गयी हैं। खतरों के साथ साथ आस्था के फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ आ रही है।

खुशखबरी ये है, के खबरों की मानें तो आस्था बिगबॉस ओटीटी में नज़र आ सकती हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो आस्था को पहले शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था, पर अब उन्होंने फाइनली हामी भर दी है।

पोर्टल के सोर्स ने बताया-

आस्था जब केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी लिए शूट कर रही थी, तब उन्हें बिगबॉस के लिए अप्रोच किया गया था। हालाँकि वो इंटरेस्टेड नहीं थी, क्योंकि वो अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान देना चाहती थी। मेकर्स फिर भी उनसे ऑफर डिस्कस करते रहे और अब मोस्टली आस्था ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

तो पढ़ा आपने?

आपका क्या कहना है इस बारे में?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी