सास-बहू की लड़ाई हो गई। ससुर ने पूछा, क्या हुआ?
सास: यह हमारा द्विपक्षीय मामला है। तुम ज्यादा ट्रंप ना बनो।😂😂😜
*************************************************
ममी: 1200 रुपये की किताबें आई हैं तेरी, कभी खोलकर देखीं तूने?
.
.
.
पप्पू: 20,000 का मोबाइल लिया है। कभी चैन से चलाने दिया आपने?😂😂😜
***************************************************
सोनू (दरवाजे पर): नमस्ते अंकल, आइए आइए।
अंकल: और बेटा आगे का क्या सोचा है?
सोनू: बस आगे से दरवाजा नहीं खोलना है।😂😂😜
******************************************************
पप्पू: भाई मेरे लिए दूर-दूर से रिश्ते आ रहे हैं।
राजू: आसपास का कोई नहीं?
पप्पू: नहीं क्योंकि पासवालों को तो मेरी हरकतों के बारे में पता है।😂😂😜