/ / विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे एक साथ नजर आएंगे सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म “फॉरेंसिक” में

विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे एक साथ नजर आएंगे सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म “फॉरेंसिक” में

एक्टर विक्रांत मैसी बहुत ही तेजी से अपने करियर में ऊंची उड़ान भर रहें हैं। जहां अभी हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म “14 फेरे” से दर्शकों को एंटरटेन कर रहें हैं, वहीं अब उन्होंने आज अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका नाम “फॉरेंसिक” है।

इस फिल्म में विक्रांत के साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे लीड रोल में है। विक्रांत और राधिका पहली बार पर्दे पर एकसाथ काम करने वाले है, दोनों को एकसाथ इस सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

अभिनेता ने फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही पोस्टर और मोशन पोस्टर भी रिवील कर दिया है। पोस्टर और मोशन पोस्टर को एकसाथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा, “अब ना बचेगा कोई भी अनसॉव्ल्ड केस, #फॉरेंसिक करेगा रिवील हर क्रिमिनल का फेस।”

आगे एक्टर ने लिखा, “सुपर टैलेंटेड टीम के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट #फॉरेंसिंक अनाउंस करते हुए बहुत ही खुश हूं। विशाल फूरिया के साथ एक और एसोसिएशन और पॉवरहाउस राधिका आप्टे।” अपने पोस्ट में आगे प्रोड्यूसर्स को टैग करते हुए विक्रांत ने लिखा, “इस शानदार अवसर के लिए शुक्रिया। आपके साथ कोलाबोरेट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। चलिए इसे नेक्स्ट लेवल पर ले चलते हैं।”

वहीं एक्ट्रेस राधिका ने भी पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “पुलिस की फाइट और #फॉरेंसिक की यूवी लाइट, करें हर क्रिमिनल की हवा टाइट। विक्रांत मैसी के साथ #फॉरेंसिक की टीम को ज्वाइन करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”

फिल्म को मानसी बागला, वरुण बागला और दीपक मुकुट प्रोड्यूस कर रहें हैं, वहीं इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? किस करने से भी होते हैं अनेकों लाभ!