/ / समय से पहले रिलीज हुई कृति सेनन की मिमी

समय से पहले रिलीज हुई कृति सेनन की मिमी

एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दे कि कृति सेनन पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म “मिमी” के प्रमोशन मे व्यस्त चल रहीं हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर बहुत ही बड़ी खबर सामने आयीं है। दरअसल फिल्म “मिमी” 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म आज ही रिलीज की जा चुकी है।

फिल्म “मिमी” के नेटफ्लिक्स पर आज ही प्रीमियर होने के जानकारी कृति के साथ ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया पर दी। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और फिल्म के जल्दी प्रीमियर होने की गुड न्यूज़ दर्शकों के साथ शेयर की।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘मिमी’ एचडी और फुल एचडी फॉर्मेट में लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि कई साइट्स पर 480P, 720P और 1080P फॉर्मेंट में लीक हुई है, जहां से इसे खूब डाउनलोड किया जा रहा है, फिल्म के लीक होने की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई भी ऑफीशियल बयान सामने नहीं आया है।

फिल्म में कृति और पंकज त्रिपाठी के अलावा सई ताम्हणकर, मनोज पहवा और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार में है। फिल्म 2011में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचे’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें कृति एक सेरोगेट मदर का किरदार निभा रहीं हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, और इसकी कहानी रोहन शंकर ने लिखी है।

इस फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। इसे आज से आप सभी नेटफ्लिक्स और जीयो सिनेमा पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

‘शुक्ला vs त्रिपाठी’ शो से श्वेता तिवारी का लुक हुआ वायरल