/ / HDFC बैंक के आदित्य पुरी बने वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज पाने वाले बैंकर

HDFC बैंक के आदित्य पुरी बने वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज पाने वाले बैंकर

साल 2020 – 21 में प्राइवेट बैंक की श्रेणी में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज कमाने वाले बैंकों के अधिकारियों में एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी सबसे टॉप पर रहे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनकी कुल सैलरी पैकेज की कमाए 13.82 करोड़ रुपये रही। इस रकम में वर्ष के दौरान पुरी के रिटायरमेंट बेनिफिट के 3.5 करोड़ रुपये शामिल हैं।

आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में साल 2015-16 से सबसे अधिक पैकेज ( 9.73 करोड़ रुपये का पैकेज) पाने वाले मैनेजिंग डायरेक्टर रहे है। उन्होंने हर साल 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपना वेतन भत्ता कमाया है । अगर साल 2020 – 21 की बात की जाये तो निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंको एक्सिस बैंक के प्रमुख अमिताभ चौधरी दुसरे स्थान पर रहे जिनको सैलरी पैकेज में 6.52 करोड़ रुपये मिले थे।

बैंको में सबसे ज्यादा सैलरी में HDFC बैंक में 200 से ज्यादा बैंक एग्जीक्यूटिव की सैलरी सालन रुपये एक करोड़ से ज्यादा की है। आदित्य पुरी ने साल 2016 में अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून’ 2016 की टॉप 50 कारोबारी व्यक्तियों की सूची में 36वें स्थान प्राप्त किया था और वेह भारतीय मूल के लोग में टॉप 3 में रहे थे।

आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी शशिधर जगदीशन ने साल 2020 -21 में 4.77 करोड़ रुपये का वेतन हासिल किया है । आदित्य पूरी ने सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से रिटायर होने के बाद प्राइवेट इक्विटी (पीई) क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी ग्लोबल कार्लाइल के साथ सीनियर एडवाइजर के रूप में जुड़े हुए है।

यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से उबरने के लिए सरकार की मुद्रा नोट छापने की कोई योजना नहीं