वकील: तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला: जहर पीने से।
वकील: फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला: पीने से मना कर रहे थे।
*****************************************
जजः घर में मालिक होते हुए भी तुमने चोरी कैसे की?
चोर: जज साहब आपकी नौकरी और सैलरी दोनों अच्छी है फिर आप ये क्यों सीखोगे?
******************************************
पप्पू एक बार इलेक्शन में खड़ा हुआ और उसे सिर्फ 3 वोट मिले।
पप्पू ने पुलिस से जेड प्लस सिक्यॉरिटी मांगी।
पुलिस ने पूछा, सिक्यॉरिटी क्यों चाहिए?
पप्पू ने कहा, जिस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हैं तो मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए।