बिच्छु एक बहुत ही खतरनाक जहरीला जीव है। कहते है अगर किसी को बिच्छु काट लेता है और उसके इलाज में देरी हो जाये तो उस व्यक्ति की मौत हो जाती है। आपको बता दे की बिच्छु हमेशा बरसात के मौसम मे ही ज्यादा निकलते है।
बिच्छु में जहर होने के कारण इसमें बहुत गर्मी आती है और ये बरसात के मौसम में बारिश का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते है। आज हम आपको बतायेंगें कि बिच्छु के जहर से कैसे बचा जा सकता है।
फिटकरी का प्रयोग का प्रयोग करें
बिच्छु के काटने पर फिटकरी बहुत ही कारगर होती है। फिटकरी को थोड़ा घिसकर जहां बिच्छु ने काटा है वहां पर इसका लेप कर दें। ऐसा करने से बिच्छु का जहर थोड़ी देर में ही उतर जायेगा।
इमली का बीज लगायें
बिच्छु के ड़ंक मारने के तुरंत बाद ही आप इमली के बीज अन्दर के सफेद भाग को बिच्छु के काटने के स्थान पर लगा दें ऐसा करने से वह बीज वहां पर चिपक जायेगा और सारा जहर स्वतः खींच लेगा।
माचिस की तीलिया लगाकर
बिच्छु के डंक मारने पर आप माचिस तीलिया लें तीलियों की आप राख को उतार लें और उस राख को पानी में घिसकर आप ड़ंक वाली जगह लगा सकतें |
यह भी पढे:-
डायबिटीज मरीजों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है जामुन की गुठली