बारिश का सीजन आ चुका है. सभी को बारिश बहुत पंसद होती है. लेकिन बरसात में सीलन सबसे बडी समस्या होती है. इस सीलन के कारण बिस्तर से लेकर किचन में रखी चीजों तक में बदबू आने लगती है. इस बदबू को दूर करने के लिये आपको अपने घर की सफाई करने की जरूरत पड़ती है.आज हम आपको बताएंगे कि किचन को कैसे रोज साफ रखें ताकि आपके किचन में मच्छर या कीड़े न पनपें और आपका परिवार बीमारियों से बचा रहे.
बारिश में जानें किचन टिप्स
#आजकल के मौसम में यदि घर में जगह-जगह चीटियां नजर आ रही हों तो उन पर कीटनाशक छिड़कने की बजाय थोड़ी सी हल्दी डाल दें.
#आटे के डिब्बे में कुछ तेजपत्ता डाल दें. उससे आटे के डिब्बे में नमी नहीं आएगी.
#कपड़े धोने के दौरान उनका रंग न निकलें. इसके लिए पानी में एक मुट्ठी नमक डालकर कपड़े भिगो दें. करीब दो घंटे बाद कपड़ें धोएं. इससे कपड़ों का रंग नहीं निकलेगा.
#यदि दवाएं एक्सपायर हो गई हैं तो इन्हें कूड़ेदान में फेंकने के बजाय गमलों में डाल दें. इससे पौंधों की उर्वरता बढ़ती है.
#पुरानी मच्छरदानी को फेंकने के बजाय धोकर उसका इस्तेमाल रेफ्रिजेटर के भीतर सब्जियां रखने के लिये करें.
यह भी पढ़ें: