महाराष्ट्र में भू-स्‍खलन और वर्षा के कारण 42 लोगों की मौत

AMN

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मुम्बई में समीक्षा बैठक के बाद श्री ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि प्रतिकूल मौसम ने सरकार को बाढ़ की नई परिभाषा तय करने के लिए विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक बाढ़ से नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।

श्री ठाकरे ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें तथा तीनों सेनाओं तथा तटरक्षक बल को राहत और बचाव कार्यों में मदद करने के लिए कहा गया है। लोगों का जीवन बचाने को प्राथमिकता बताते हुए श्री ठाकरे ने कहा कि राहत शिविरों में जल्द से जल्द मास्क, जलजनित रोगों से निपटने के लिए दवाएं, भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बीच, महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टिवार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मृतकों की संख्या 42 हो गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण विभिन्न गांवों से सम्पर्क कटा हुआ है और अधिकारी वहां तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने मौसम विभाग के हवाले से कहा कि सातारा, कोल्हापुर और रत्नागिरि जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोल्हापुर और आसपास के क्षेत्रों में बचाव कार्यों में सहायता के लिए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं। श्री वाडेट्टिवार ने कहा कि बाढ़ से अनेक सड़कें और पुल बह गए हैं और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इससे एनडीआरएफ की टीमों को भी प्रभावित गांवों तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। बचाव टीमों और राहत सामग्री को विमान के जरिए भेजने को प्राथमिकता दी जा रही है।

इससे पहले, रायगढ़ जिले की कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि भूस्खलन के कारण जिले में कुल 36 लोग मारे गए हैं, जबकि छत्तीस लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मुम्बई-बेंगलुरू राजमार्ग बंद होने और कोंकण रेलवे के चिपलुन तथा कमाठे के बीच रेल यातायात ठप्प होने के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *