/ / मजेदार जोक्स: लैपटॉप पर काम रहा हूं, डिस्‍टर्ब मत करना

मजेदार जोक्स: लैपटॉप पर काम रहा हूं, डिस्‍टर्ब मत करना

गर्मियों में हमारे यहां भी फ्रिज में कोका कोला, पेप्सी, स्प्राइट सबकी बॉटलें रखी होती हैं…
.

.
.
फर्क सिर्फ इतना होता है कि इन बॉटलों में पानी भरा होता है।🤣🤣

*************************************************

लेट शादी होने के भी अपने नुकसान हैं।
.

.
.
जैसे ही औलाद पर रौब झाड़ने का वक्त आता है। तब तक डॉक्टर जोर से बोलने से परहेज के लिए कह देता है।🤣🤣

**************************************************

पति: लैपटॉप पर काम रहा हूं, डिस्‍टर्ब मत करना।

पत्‍नी: ओके।

पति: अरे यार फोन पे मेसेज आया है, फ्रिज पर रखा है, जाओ उठा लाओ।

पत्‍नी: मैं भी फोन पर बिजी हूं।
फिर पति खुद फोन लेने गया तो मेसेज पत्‍नी का ही था, उसमें लिखा था, ‘आते हुए फ्रिज से पानी की बोतल लेते लाना।’🤣🤣

मजेदार जोक्स: कुछ लोग सिगरेट पीने के बाद उसे पैरों से ऐसे मसलते हैं…