प्रत्येक लडकी खूबसूरत और दमकती त्वचा चाहती है जिसके लिए वह मार्केट में अलग अलग तरह के मिलने वाले प्रोडक्टस का उपयोग करती है। जो चेहरे पर कुछ समय ही रौनक देती है लेकिन आपको शायद ही यह जानकारी होगी कि बाजार के कई प्रोडक्ट मे बहुत मात्रा में कैमिकल पाया जाता है। ये कैमिकल एक समय बाद चेहरे पर अपना असर दिखना छोड देते है और इन कैमिकल के वारा चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचता है। लेकिन आप भी अब बिना पार्लर जाए अपने चेहरे अपने किचन के कुछ चीजों के वारा खूबसूरत और चमकदार बना सकती है। तो आइए डालते है एक नजर:-
कच्चा दूध और नमक
कच्चा दूध हमारे फैस पर स्क्रब की तरह काम करता है। कच्चे दूध में थोडा सा नमक मिलाए और इसे अपने चेहरे पर लगाए। इसको लगाने से चेहरे का कालापन पूर्ण्तः दूर होता है।
दही
दही हमारे फैस के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। एक छोटी कटोरी दही में एक चम्मच शहद और नींबू की कुछ बूंदे डाल कर मिला ले और इसे अपने फैस पर लगाए। 10 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो ठण्डे पानी से चेहरे को धो ले।
चीनी
चीनी फेस के लिए एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है। इसके दानों के द्वारा चेहरे के बंद छिद्र खुल जाते है जिसकी वजह से हमारा चेहरा पहले से ज्यादा साफ दिखाई देता है। चीनी का फेसपेक बनाने के लिए एक कटोरी मे चीनी लेकर उसमें जैतून का तेल और नींबू की कुछ बूंद डाल दे। इसे अच्छे से मिला कर अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद अपने फैस को धो दे।
यह भी पढ़ें:
डायबिटीज जैसे गंभीर रोग से बचने के लिए जानिए इन बातों का रखे ध्यान