/ / मजेदार जोक्स:सूइसाइड करने के तरीकों की बुक है क्‍या?

मजेदार जोक्स:सूइसाइड करने के तरीकों की बुक है क्‍या?

अजय: यार आज के जमाने में बड़ी समस्‍या है।

विजय: क्‍यों क्‍या हुआ?

अजय: कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि किसी को अपना दर्द सुनाओ तो वे अपना रोने लग जाते हैं।😂😂😜

*********************************************

सोनू: मेरे साथ धोखा हुआ है।

मोनू: क्‍या हो गया?

सोनू: किसी ने मुझसे कहा कि पेड़ से हमें शीतल छाया मिलती है।

मोनू: हां तो, यह तो सही है न।

सोनू: अरे 3 दिन से पेड़ के नीचे ठंडे में बैठा हूं। न शीतल आई, न छाया।😂😂😜

*******************************************************

पप्‍पू: सूइसाइड करने के तरीकों की बुक है क्‍या?

लाइब्रेरियन: है तो लेकिन उसे वापस करने कौन आएगा?😂😂😜

मजेदार जोक्स: पढ़ाई के दौरान ही स्‍टूडेंट कब डॉक्‍टर बन जाता है, क्‍या तुम्‍हें मालूम है?