हर कहीं कॉम्पिटिशन बढ़ सा गया है। किसी से अपनी परेशानी बताने जाओ तो…
.
.
.
वह अपनी परेशानी बताने में लग जाता है।😂😂😜
***************************************
यह भी कमाल की बात है कि आपके घर में हीरे-मोती, खजाना या तेल निकल आए तो वह सरकार का है….
.
.
.
और अगर हथियार, गांजा निकल आए तो वे आपके हैं।😂😂😜
*********************************************
पति ने नई-नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए कहा, ‘तुम्हारे इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया है।’
बीवी दौड़ती हुई आई और कहा, ‘हाय, हाय। सासू मां को क्या हो गया? सुबह तो अच्छी खासी थीं।’😂😂😜
मजेदार जोक्स: ‘ओम’ का उच्चारण सुनने से दिमाग की कुछ नसें जागृत हो जाती हैं…