/ / सोडियम को ज्यादा मात्र होता है सेहत के लिए नुकसानदायक

सोडियम को ज्यादा मात्र होता है सेहत के लिए नुकसानदायक

सेहतमंद रहने के लिए हर पोषक तत्व का सेवन करना बहुत आवश्यक है। कैल्शियम, आयरन, पोटाशियम, विटामिन डी,खनिज पदार्थों के अलावा सोडियम भी शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। यह शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है। इससे ब्लड प्रैशर रेगुलेट रहता है, इसके साथ ही मसल्स को विल्कु सही तरीके के काम करने में भी सोडियम का अहम भूमिका है। जिस तरह शरीर में इसकी कमी से सेहत से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना है, उसी तरह शरीर में सोडियम का ज्यादा मात्रा भी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। जैसे बुखार,चक्कर आना, डिहाइड्रेशन,उल्टी,डायरिया आदि बहुत-सी दिक्कतें आ सकती है। ऐसे में आवश्यक है कि ज्यादा सोडियम वाले पदार्थों का सेवन बहुत कम मात्रा में किया जाए। आइए जानें कौन से हैं हाई सोडियम वाली चीजें।

पैकेज्ड फूड
वह फल और सब्जियां जो पैक की होती हैं उनमें सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है। इनका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। जब भी इस तरह की चीजेें खरीद रहे हो तो इसमें मौजूद सोडियम का मात्रा के बारे में जानकारी जरूर ले लें।