मुर्गी का बच्चा- इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते हैं, हम लोग ऐसा क्यों नहीं करते?
मुर्गी- बेटा, अपनी बिरादरी में नाम मरने के बाद नाम रखा जाता है। जैसे, चिकन टिक्का, चिकन चिली, चिकन तंदूरी, कढ़ाई चिकन।😂😂😜
********************************************
नेट प्लान के सस्ते होने से चोरों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है,
जिस घर में चोरी करने जाते हैं कोई न कोई जाग रहा होता है।😂😂😜
*******************************************
नंबर चाहे किसी भी नाम से सेव कर लो लेकिन चेहरे के हावभाव बता देते हैं…
.
.
.
आपके पास कॉल बाबू का आया है या बाबूलाल का?😂😂😜
*********************************************
रानू अपनी प्रेमिका से- तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं?
प्रेमिका- करना क्या है पैसा फेंको, माथ टेको और चलते बनो और भी भक्त लाइन में हैं।😂😂😜
मजेदार जोक्स: तुम्हारा बेटा तो अंगूठा चूसता था ना? उसने अब छोड़ा कैसे?