मां: पूरा दिन फोन पर ही लगा रहता है।
बेटा: माइ चॉइस।
मां: आज तुम्हें खाना नहीं मिलेगा।
बेटा: क्यों?
मां: इट्स मां चॉइस।😂😂😜
*********************************
सोनू: तुम्हारा रेस्ट्रॉन्ट कैसा चल रहा है?
मोनू: कुछ खास नहीं।
सोनू: यार, मैं दो-तीन बार तुम्हारे रेस्ट्रॉन्ट पर आया लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। फिर मैं घर चला गया।
मोनू: तुम लंच या डिनर के टाइम आए होगे, उस वक्त हम लोग खाना खाने घर चले जाते हैं।😂😂😜
********************************************
जो पत्नियां अपने पति से डरती हैं, वे सीधे स्वर्ग में जाती हैं और…
.
.
.
और जो नहीं डरतीं, उनके लिए धरती ही स्वर्ग है।😂😂😜