आयुष्मान खुराना ने डॉक्टर जी से अपना फर्स्ट लुक किया रिवील

Yashi Verma , 19 Jul 2021
Ayushmann Khurrana (Source: Instagram | @ayushmannk)
Ayushmann Khurrana (Source: Instagram | @ayushmannk)

आयुष्मान खुराना अपनी पहली फ़िल्म से ही हम सभी का दिल जीतते आए हैं। उनकी परफॉरमेंस तो बेहतरीन रहती ही है, उसी के साथ उनकी फिल्मों की चॉइस भी लाजवाब रहती है। उनकी हर फिल्म में हमें कुछ नया देखने को मिलता है और इसलिए हम उनकी फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फिलहाल हमें आयुष्मान की जिन फिल्मों का इंतज़ार है वो है चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक और डॉक्टर जी की।

बात करें डॉक्टर जी की, तो जंगली पिकर्स की इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िल्म में आयुष्मान डॉक्टर उदय गुप्ता की भूमिका निभाने वाले हैं और इसमें उनके साथ रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह भी नज़र आने वाली हैं। हाल ही में आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  ‘डॉक्टर जी तैयार होकर निकले हैं। अब होगी शूटिंग।’

यहाँ देखिये-

है ना दिलचस्प? हम तो इस फ़िल्म के बारे में और जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी