/ / आइए जाने कुछ ऐसे योगासन के बेड़े में जिस से कर सकते ग़ुस्से पार नियंतरण

आइए जाने कुछ ऐसे योगासन के बेड़े में जिस से कर सकते ग़ुस्से पार नियंतरण

योग के महत्व से हम अनजान नहीं है। इसकी मदद से आप अपनी बहुत सी परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते हैं। अगर आप को भी जल्दी गुस्सा आता है तेा आप योगासनों की मदद से इस पर नियंत्रण कर सकते हैं।

सर्वांगासन
यह आसन आपके शरीर क संपूर्ण व्यायाम है। यह आपके मन को शांत करने के साथ-साथ सिरदर्द, एनीमिया व अपच जैसी बीमारियों को भी दूर करता है।

अर्धधनुरासन

यह आसन भी आपके शरीर में एक उर्जा का संचार करता है। जिसके कारण आप प्रसन्न महसूस करते हैं। यह योगासन आपके शरीर को मजबूती देने का भी काम करता है।

यह भी पढ़ें:-

अमेरिका: पिछले तीन हफ्तों से प्रति दिन नए मामलों की संख्या हो रही है दोगुनी