एक आदमी ने चुनाव लड़ा, उसे सिर्फ तीन वोट मिले।
यह पता चलते ही वह सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मागने लगा।
जिले के डीएम साहब ने समझाते हुए कहा, `आप को सिर्फ तीन वोट मिले हैं फिर आप को जेड प्लस कैसे दी जा सकती है?`
इस पर वह आदमी बोला `जिस शहर मे सिर्फ तीन लोगों को छोड़कर बाकी सब मेरे खिलाफ हों तो मुझे नहीं तो और किसे सुरक्षा मिलनी चाहिए?`😂😃😅
*****************************************************
हर बार अलमारी खोलने पर महिलाओं के सामने दो परेशानियां होती हैं….
.
.
.
पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं और रखने के लिए जगह नहीं है।😂😃😅
***********************************************************
हम गलत कहते हैं कि गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं…
.
.
.
छुट्टी तो हमारी चल रही है। गर्मी ने तो अभी पढ़ना शुरू किया है। देखते हैं कितनी डिग्री लेकर आती है।😂😂😜