/ / घास पर मॉर्निन वॉक करना सेहत के लिए होता है बहुत फायदेमंद

घास पर मॉर्निन वॉक करना सेहत के लिए होता है बहुत फायदेमंद

जिंदगी के इस भाग-दौड़ में हम कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, क्योंकि हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं दें पाते हैं। ऐसे में नंगे पैर घास पर मॉर्निन वॉक करके हम अपने कई रोगों को दूर कर सकते हैं। इस तरह हम प्रकृति के भी निकट आते हैं और साथ ही साथ इससे हमारी कसरत भी हो जाती हैं। आइए जानते हैं घास पर नंगे पैर चलने के फायदों के बारे में…..

तनाव

घास पर नंगे पैर चलने से तनाव दूर होता हैं। इसके अलावा यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता हैं और पैरों का निचला हिस्सा मजबूत बनता हैं, इसलिए हमें शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए घास पर नंगे पैर चलना चाहिए।

आंखों को फायदा

सुबह घास पर नंगे पैर चलने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं। जिससे हमारी आंखों की कई समस्याएं खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं।

दर्द दूर करें

घास पर नंगे पैर चलने से मांसपेशियों की कसरत हो जाती हैं। इससे स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्या दूर हो जाती हैं, जैसे- पैरों का दर्द, घुटनों का दर्द आदि। इसके अलावा कमर में दर्द, घुटनों में खिचाव जैसी समस्या से भी बहुत राहत मिलती हैं।

यह भी पढ़ें:

इस मानसून में जरूर खाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली ये 3 चीजें

वायरल फीवर को कुछ ही समय में कीजिए छूमंतर, जानिए कैसे?