ओला ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) के लिए बुकिंग शुरू करने का एलान कर दिया है। जिससे साफ हो गया है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्दी लॉन्च कर सकती है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की कीमत सिर्फ 499 रुपये रखी गई है और कंपनी का कहना है कि यह रकम पूरी तरह से रिफंडेबल है। यानी ग्राहक अगर बाद में अपनी बुकिंग कैंसल करना चाहे तो उसके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए इच्छुक खरीदार को वेबसाइट पर पहले खुद का एक अकाउंट बनाना होगा और फिर अपने लिए स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं।
इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जानिए, वनप्लस Nord 2 के खास फीचर्स