समय बहुत तेजी से बदल गया है।
पहले पढ़ते थे तो भी मार्च से डर लगता था…
.
.
.
और अब कमाते हैं तो भी मार्च से ही डर लगता है।🤣🤣
***************************************
रमेश: इतना परेशान क्यों है?
सुरेश: एक बात ने परेशान कर रखा है।
रमेश: किस बात ने?
सुरेश: यार समझ नहीं आता कि मैंने फोन अपने लिए खरीदा है या फिर चार्जर के लिए?🤣🤣
**********************************************
बीवी मार्केट से लौटी।
पति: मेरा अंदाजा है कि इस पैकेट में जरूर कोई खाने की चीज होगी।
पत्नी: वाह, आपका अंदाजा बिल्कुल सही निकला। इसमें मेरे दो नए सैंडल हैं।🤣🤣