/ / मजेदार जोक्स: छत सीमेंट से क्यों बनवाई?

मजेदार जोक्स: छत सीमेंट से क्यों बनवाई?

भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां लोग लड़ाई के समय बोलते हैं, तू हाथ लगाकर तो दिखा…
और फिर लड़ाई करने के बाद बोलते हैं, तूने हाथ कैसे लगाया?😂😂😜

*******************************

रामू ने कहा, छत सीमेंट से क्यों बनवाई?

श्यामू ने कहा, तो क्या हुआ..

रामू बोला, जब ऊपर वाला छप्पर फाड़ के देता है तो तुम्हे कहां से देगा।😂😂😜

****************************************

पत्नी ने पति से कहा, हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी नहीं रहे।

पति बोला, एक ना एक दिन तो उन्हें अपने कर्मों का फल मिलना ही था।😂😂😜

***************************************

डॉक्टर ने मरीज से कहा, शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है।

मरीज बोला, ठेके तक तो पैदल ही जाता हूं।😂😂😜

मजेदार जोक्स: क्‍या तुम्‍हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?