/ / मजेदार जोक्स: हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं?

मजेदार जोक्स: हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं?

टीचर: ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं?
राजू: जो महिलाएं हाथ में कंगन पहनकर गाड़ी चलाती हैं, पुलिस उनसे आरसी नहीं मांगती है।🤔😃

************************************

पुलिस ने बोर्ड लगाया, नो पार्किंग जोन पेनल्‍टी- 250 रुपये। कोई नहीं माना और लोग बोर्ड के सामने ही गाड़ियां पार्क करते रहे…
इसके बाद एक स्‍कूल टीचर ने बोर्ड से ‘नो’ और ‘पेनल्‍टी’ शब्द मिटा दिए और बोर्ड पर हो गया, पार्किंग जोन 250 रुपये…

फिर कभी किसी ने वहां पर गाड़ी पार्क नहीं की।🤔😃

***********************************

पत्नियां वही होती हैं जो कभी भेदभाव नहीं करतीं…
.
.
.
सामने पति हो या बैंगन, बनाती वे भरता ही हैं।🤔😃

मजेदार जोक्स: घर लौटकर अपनी पत्नी से बोला- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूँ ?