
बंदर था उदास तो दूसरे ने प्यार से यूं लगा लिया गले
बंदरों की शरारतें और उनका नटखट अंदाज़ हर किसी को खूब पसंद आता है. लेकिन बंदरों को इमोशनल और उदास होते हुए शायद ही किसी ने देखा होगा. इंटरनेट पर अब दो बंदरों का एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए एक नया वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल भर सकता है.
उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बंदरों का यह इंस्पायरिंग और मज़ेदार वीडियो री-ट्वीट किया है. वीडियो में दो बंदर एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. बंदरों को एक दूसरे को इस तरह गले लगकर एक दूसरे को सहारा देते देखना अपने आप में ही काफी खास है.
जिंदगी के मुश्किल समय में अपनों का एक प्यार भरा हग हर परेशानी को कम करने की क्षमता रखता है. बता दें कि हर्ष गोयनका ने जो वीडियो री-ट्वीट किया है, उसे पहले एक ट्विटर यूजर तराना हुसैन ने शेयर किया था. इस खास वीडियो को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "कभी-कभी फिर से ठीक होने के लिए आपको एक साधारण हग की ही जरूरत होती है."
यहां देखें Video
Sometimes a simple hug is all you need to be fine again ????????❤️❤️. #love#kindness#compassion#empathy#animal#animallovers#AnimalLove@hvgoenkapic.twitter.com/5fbrwuZdth
— Tarana Hussain (@hussain_tarana) July 13, 2021
15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर उदास है, फिर दूसरा बंदर उसे गले लगाकर सहारा देता है.
वीडियो पर अब तक 3 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "जानवर हमारे जीवन को इतना बेहतर बनाते हैं. जानवर ऐसे दोस्त होते हैं, जो न कोई सवाल करते हैं और न कोई आलोचना करते हैं."